मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे
हो मेरे प्यार को भुला तो ना दोगे
मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे 2 times
कहीं मुझसे दामन छुड़ा तो ना लोगे
कहीं मुझसे दामन छुड़ा तो ना लोगे
मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे
(संगीत)
पाया जो खत मेरा उसे पढ़ जरूर लेना
चाहे कुछ भी लेकिन खत का जवाब देना
हो पाया जो खत मेरा उसे पढ़ जरूर लेना
चाहे कुछ भी लेकिन खत का जवाब देना
चाहे कुछ भी लेकिन खत का जवाब देना
कागज समझ कर जला तो ना दोगे
कागज समझ कर जला तो ना दोगे
मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे 2 times
(संगीत)
एक तेरे भरोसे ही हम जग को छोड़ चले
ये प्यार ना होगा कम चाहे जान मेरी लेले
हो एक तेरे भरोसे ही हम जग को छोड़ चले
ये प्यार ना होगा कम चाहे जान मेरी लेले
ये प्यार ना होगा कम चाहे जान मेरी लेले
इस से ज्यादा जानेमन और क्या करोगे
इस से ज्यादा जानेमन और क्या करोगे
मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे 2 times
(संगीत)
ये इश्क़ नहीं आसाँ मुश्किल इसे पाना है
एक आग का दरिया है और डूब के जाना है
ये इश्क़ नहीं आसाँ मुश्किल इसे पाना है
एक आग का दरिया है और डूब के जाना है
एक आग का दरिया है और डूब के जाना है
मेरी दोस्ती का इन्तेहाँ तो ना लोगे
इसे प्यार का तुम नाम तो ना दोगे
मेरी दोस्ती का इन्तेहाँ तो ना लोगे
इसे प्यार का तुम नाम तो ना दोगे
मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे 2 times
कहीं मुझसे दामन छुड़ा तो ना लोगे
कहीं मुझसे दामन छुड़ा तो ना लोगे
मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे 2 times